चमोली में बारिश ने मचाया हाहाकार, मलबे में दबे कई मकान; नदियों-नालों में भारी उफान

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 02:33 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। मैदानों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसमें लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच चमोली में बीते रविवार की रात्री को भारी बारिश के कारण नदियां व नाले भारी उफान पर बह रहे हैं। इसी के साथ कई मकान मलबे के नीचे दब गए हैं।

जानकारी के अनुसार चमोली के कर्णप्रयाग नगर पालिका के सिमली क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान हुई बारिश से कई मकान मलबे के नीचे दब गए। वहीं मौके पर लोगों ने घरों से बाहर निकल कर जान बचाई। इसी के साथ बीती रात्रि के 2ः30 बजे अचानक उफनाए गदेरों से आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।

बता दें कि भारी बारिश के चलते सड़कों पर मलबा आने से कई दुकानें, एक कार, और स्कूटी भी मलबे की चपेट में आ गई। वहीं कर्णप्रयाग के सुभाष नगर में एक विशाल पेड़ के गिरने से नैनीताल हाईवे बंद हो गया। वहीं आज यानी सोमवार की सुबह करीब 7ः30 बजे एसडीआरएफ की टीम ने हाईवे को सुचारू कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News