अल्मोड़ा में बारिश का कहर,राजकीय चिकित्सालय के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन; मरीजों को किया शिफ्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 09:42 AM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में लगातार मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। इस दौरान भारी बरसात के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इसी बीच भारी बारिश से रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय के निचले हिस्से में भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसमें राजकीय चिकित्सालय के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन हो गया है। साथ ही कुछ दुकानों के ऊपर पेड़ गिर गए हैं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इससे अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द के साथ पूरा स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
वहीं अस्पताल के सीएमएस संदीप दीक्षित ने कहा कि अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट ग्राउंड का हिस्सा धंसना शुरू हो गया है। ऐसे में खतरे को देखते हुए अस्पताल से मरीजों को डॉ0 ओपीएल श्रीवास्तव कालिका के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।