मूसलाधार बारिश के कारण उप शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में घुसा मलबा और पानी, लोगों ने भागकर बचाई जान
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 12:02 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसमें लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश के कारण उप शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा के कार्यालय के अंदर पानी घुस आया। ऐसे में लोगों ने कार्यालय से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।
दरअसल, नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश के कारण खन्यु में उप शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा का कार्यालय पानी-पानी हो गया है। इस दौरान लगातार बारिश के चलते सड़क का मलबा और पानी कार्यालय के अंदर घुस आया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि बारिश के कारण ओखलकांडा कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामग्री भी पानी-पानी हो गए है। वहीं यहां रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई ।
बता दें कि हल्द्वानी में लगातार बारिश के कारण सूर्या नाले का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं इस दौरान सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए यातयात बंद किया गया है। साथ ही नाले के दोनों तरफ पुलिस तैनात की गई। इसके अतिरिक्त खटीमा और चम्पावत जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।