पौड़ीः बिजली ठीक करने पहुंचे लाइनमैन के साथ बड़ा हादसा, विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप !

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:32 PM (IST)

पौड़ी: जनपद पौड़ी में सत्याखाल क्षेत्र में विद्युत लाइन ठीक करने पहुंचे लाइनमैन के साथ बड़ा हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक लाइनमैन सुबोध रतूड़ी अचानक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थाना क्षेत्र में से सामने आई है। जहां लाइनमैन बिजली आपूर्ति बंद कर लाइन सुधार कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट दौड़ गया और वह इसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इडवालस्यूं विकास समिति ने इस घटना को विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही बताया है। समिति ने कहा कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

वहीं, विद्युत वितरण खंड पौड़ी के एसडीओ गोविंद सिंह रावत ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लाइनमैन सुबोध रतूड़ी के दाएं हाथ में गंभीर झुलसने की चोटें आई हैं। एसडीओ ने कहा कि जांच में जो भी व्यक्ति लापरवाही का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News