होली के रंग में भंग डालने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों समेत 5 नशा तस्करों को दबोचा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 11:48 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में एसओजी और लालकुआं पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस और एसओजी की टीम ने 340 नशे के इंजेक्शन के साथ 5  नशा तस्करों को दबोचा है। बताया गया सभी आरोपी बेहद शातिर है। साथ ही होली के रंग में नशा घोलने की तैयारी में थे।

मिली जानकारी के अनुसार एसओजी और पुलिस को यह सफलता वाहनों की चेकिंग करने के दौरान मिली है। दरअसल, सुभाष नगर के बैरियर पर लालकुआं पुलिस और एसओजी की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक रोडवेज बस की चेकिंग के दौरान 5 युवकों पर पुलिस को शक हुआ। जिसके आधार पर उनके बैग की तलाशी की गई।  जिसमें से 340 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए। इसी के साथ ही पुलिस ने 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सभी आरोपी युवा और बेहद शातिर हैं। इनमें से चार तस्करों पर पहले से ही एनडीपीएस और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। कहा कि इन्हें पकड़ने के लिए 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई थी। वहीं, अब पुलिस ने इन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News