नैनीताल: इस इलाके में पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा अवैध शराब जब्त; दो तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:11 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा की अगुवाई में लालकुआं क्षेत्र में गुरुवार रात अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया था।
इसी दौरान मोटाहल्दू रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से आरोपी ऋषिपाल निवासी कादरगंज परेरा थाना फतेहगंज जिला बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट रिलायंस पेट्रोल के सामने मोटाहल्दू लालकुआं जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से शराब के 138 टेट्रा पैक बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में लालकुआं के डार्बी ग्राउंड जंगल के पास से अभियुक्त नरेश कुमार निवासी राधिका विहार थाना रुद्रपुर जिला के उधम सिंह नगर की जांच की गई तो उसके पास से 120 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है।