उत्तराखंड में मस्जिद में लगाए जा रहे थे आई लव मोहम्मद के पोस्टर... हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश; मौके पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:40 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं में बुधवार शाम को एक मस्जिद में आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाए जाने की खबर से हिंदुवादी संगठनों के लोग नाराज हो गए और उन्होंने कोतवाली में जाकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद लालकुआं पुलिस ने तत्काल हरकत में आकर पोस्टर को हटवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को हिंदुवादी संगठनों को लाइन पार स्थित रोशन मस्जिद में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगे होने और कुछ लोगों की ओर से नगर में जुलूस निकाले जाने के संबंध में जानकारी मिली। इससे संगठनों में नाराजगी फैल गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष नागर और मनोज गुप्ता की अगुवाई में कुछ लोग कोतवाली पहुंच गए और कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

इसके बाद लालकुआं पुलिस हरकत में आई और उसने मस्जिद से पोस्टर को हटवा दिया। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग शांत हुए। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टर को हटवा दिया गया है। क्षेत्र में किसी भी दशा में हालात को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल स्थिति सामान्य है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News