उत्तराखंड में अगले 24 घंटे अधिक भारी! नैनीताल में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंडक, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 11:10 AM (IST)

नैनीतालः जनपद नैनीताल में बुधवार सुबह मौसम ने करवट बदली। देर रात से आसमान में घने बादल छाए हुए थे, जिसके बाद सुबह करीब 6:30 बजे रामनगर, कालाढूंगी और पिरूमदारा क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है।        

मौसम में अचानक आई इस तब्दीली से पिछले चार-पांच दिनों से चल रही उमस से निजात मिली है। ठंडी हवाओं के कारण लोगों ने पंखे और कूलर बंद कर दिए हैं। सुबह से ही कई क्षेत्रों में हल्का कोहरा और बादलों की गर्जना देखी गई, जिससे पूरे इलाके में मानसून जैसे हालात बन गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस ने उन्हें परेशान कर रखा था।

बुधवार सुबह हुई बारिश से वातावरण पूरी तरह तर-बतर हो गया। बारिश के कारण सुबह के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि स्कूल जाने वाले बच्चों को भीगते हुए निकलना पड़ा। यह बारिश किसानों के लिए राहत लेकर नहीं आई है, क्योंकि इस समय फसल कटाई का दौर चल रहा है। क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में खेतों में नमी लौट आई है।        

वहीं, पर्यटन नगरी रामनगर में मौसम के बदले मिजाज से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क और आसपास के जंगल क्षेत्रों में बारिश से हरियाली और भी निखर गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

लगातार बारिश से कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है। बारिश के इस नए दौर ने एक बार फिर लोगों को सर्दियों के आगमन का एहसास करा दिया है। रामनगर, कालाढुंगी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही ठंडी हवाओं के झोंके चल रहे हैं, जिसके चलते लोगों ने अब सर्दियों के कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News