उत्तराखंड में 7, 8 और 9 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी, बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड; अलर्ट जारी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 11:52 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम बदलने से तापमान में गिरावट आई और ठंडक बढ़ गई है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज भी यानी 7 अक्टूबर को मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में वर्षा होने के आसार हैं। 8 से 9 अक्टूबर को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में ऐसा ही मौसम बना रह सकता। जबकि 10 से 12 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आज उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और 4 हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
इसके अलावा ज्यादातर जिलों में आज बारिश, गर्जन के साथ बिजली चमकने, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किए जाने के साथ ही राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय चमोली ने बारिश और बर्फबारी को देखते हुए पर्यटन और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में ट्रैकिंग पूर्ण रूप से बंद रहे।