देहरादून के इस इलाके में चला बुलडोजर, 15-20 दुकानों के अतिक्रमण को हटाया ! 6 अवैध निर्माण सील

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 10:08 AM (IST)

देहरादून: राजधानी देहरादून में एमडीडीए और नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टनगर में 15-20 दुकानों के बाहर से अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया है। इसी के साथ ही 6 अवैध निर्माण भी सील किए गए है। इस दौरान टीम को अतिक्रमणकारियों का विरोध भी झेलना पड़ा। लेकिन पुलिस ने आगे की कार्रवाई जारी रखी।

दरअसल, स्थानीय लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को एमडीडीए और नगर निगम की टीम ट्रांसपोर्टनगर में पहुंची थी। यहां टीम ने बुलडोजर की मदद से 15 से 20 दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर दुकानदारों ने टीम का विरोध किया। लेकिन, उन्होंने लोगों को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए अभियान जारी रखा। इसके अलावा एमडीडीए ने धौरण रोड आईटी पार्क, राजपुर रोड और जामुनवाला क्षेत्र में नियम विरुद्ध हो रहे निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की।

सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि शहर की सुंदरता और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अवैध अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News