Nainital News: भीमताल झील में बेकाबू होकर गिरा डंपर, हादसे में चालक की मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 09:00 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के भीमताल में शनिवार देर रात को एक डंपर झील में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल पुलिस को किसी वाहन चालक ने सूचना मिली कि रात के अंधेरे में एक डंपर भीमताल झील में गिर गया है। थाना प्रभारी विमल मिश्रा की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) के साथ मिल कर राहत व बचाव अभियान चलाया गया। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद डंपर के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया और भीमताल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में मृतक की पहचान राहुल कुमार निवासी धारी के रूप में हुई। वहीं, पुलिस इस हादसे की असली वजह का पता लगा रही है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।