उत्तराखंड में बड़ी वारदातः युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:05 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ी वारदात हुई है। यहां एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। आरोप है कि कालोनी के पार्क में बुलाकर युवक को गोली मारी गई है। मौके पर मौजूद दोस्तों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। मौत की खबर पता चलते ही दोस्त वहां से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कनखल थाना क्षेत्र में हुई है। जहां सोमवार रात को युवक को अन्य दो युवकों ने कालोनी के पार्क में बुलाया। इसी बीच आरोपियों ने युवक पर गोली चला दी। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। आनन-फानन में दोस्तों ने गंभीर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही दोस्त अस्पताल से भाग गए। वहीं, चिकित्सकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सुमित चौधरी उर्फ पंछी (18) पुत्र पवन निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कलां थाना कनखल की गोली लगने से मौत हुई है। माना जा रहा है कि दोस्तों के बीच किसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News