पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 04:47 PM (IST)

पिथौरागढ़/नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। किसी प्रकार के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेश महर के अनुसार, पिथौरागढ़ में मंगलवार सुबह 06.43 मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया।

रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। इसका केन्द्र उच्च हिमालयी क्षेत्र में मिलम में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि झटका बहुत मामूली-सा था। लोगों को भूकंप के झटके का अहसास तक नहीं हुआ। उन्होंने आगे बताया कि जिले में किसी प्रकार के नुकसान की भी सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News