केंद्रीय राज्य मंत्री ने अल्मोड़ा में आपदा से हुए नुकसान के आंकड़े किए जारी, इन जिलों के DM को दिए निर्देश
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 08:51 AM (IST)
अल्मोड़ाः केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भारी बारिश से अल्मोड़ा लोकसभा में आपदा से हुए नुकसान के आंकड़े जारी कर दिए है। इसी के साथ इन 4 जिलों के जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि चार जिलों की अल्मोड़ा लोकसभा में आपदा के चलते पांच लोगों की मौत हुई। जबकि बारिश के दौरान दुर्घटना होने से तीन लोगों ने दम तोड़ा। वहीं भारी बारिश से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में 63 मकान पूर्ण छात्रिग्रस्त हो गए । साथ ही 307 मकान को आंशिक क्षति हुई है। अजय टम्टा ने कहा कि भारी बारिश और आपदा से 24 पशुओं की मृत्यु हुई है। वहीं आगे केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारी बारिश से लोकसभा में 700 सड़कें बंद हुई। इसमें से अभी भी 105 सड़कें बंद है।
अजय टम्टा ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के जिलाधिकारी को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जल्द सड़कों को खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं।