Champawat: पहाड़ी से मलबा आने के बाद टनकपुर-पिथौरागढ़ NH बंद, तमाम अधिकारी स्वांला के डेंजर जोन में फंसे

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 12:17 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के बनबसा से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौटते समय जिले का तमाम अधिकारी स्वांला के डेंजर जोन में फंसे रहे। दरअसल, बीते शनिवार की देर शाम करीब 5ः30 बजे एनएच(NH) पर पहाड़ी से मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। इसी के साथ ही आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते शनिवार को एनएच मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इस दौरान बनबसा से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे सभी अधिकारियों को भी आवाजाही में मुश्किल का सामना करना पड़ा। बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से आम लोगों के साथ ही 70 से अधिक अफसर बीच रास्ते में फंस गए।

बता दें कि ये सभी अधिकारी जिला आपदा मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में जिला मुख्यालय चंपावत से हिस्सा लेने के लिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News