रानीखेत में मां नंदा सुनंदा के डोले की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, महिलाओं ने घर की छत से अर्पित किए पुष्प
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 09:59 AM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड की पर्यटक नगरी रानीखेत में मां नंदा सुनंदा के डोले की पूरे बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा के दौरान मां नंदा सुनंदा के जयकारों के साथ जगह-जगह महिलाओं ने घर की छत पर खड़े होकर डोले पर पुष्प और अक्षत अर्पित किए।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार को प्रातः विधि विधान से पूजा अर्चना कर जरूरी बाजार स्थित नंदा देवी मंदिर परिसर से मां नंदा सुनंदा की ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मां नंदा सुनंदा को विदाई देने के लिए क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रानीखेत पहुंचे हुए थे और जयकारे लगाते हुए मां के डोले के साथ चले जा रहे थे। वहीं इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए तो वहीं खनियां गांव की महिलाओं ने नगर के गांधी चौक में झोड़े गाकर रंग जमा दिया।
बता दें कि इस शोभायात्रा के दौरान स्कूली बच्चों ने धार्मिक आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से माहौल में भक्ति रस घोल दिया। वहीं इस शोभायात्रा के बाद कालू गधेरे में विधिवत मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।