हरिद्वार में महिला पटवारी के निजी सहायक को रिश्वत लेते पकड़ा, इस मामले में मांग रहा था घूस

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:44 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान ने पिछले चौबीस घंटे में एक महिला पटवारी की शह पर उसके निजी सहायक को एक किसान से  4500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।      

विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने गुरुवार को बताया कि जनपद हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1064 पर रिश्वत मांगे जाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने खैरवाल शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट क्रय किया था। जिसके दाखिल खारिज कराने के संबंध में उक्त पटवारी द्वारा वर्ष 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था। तत्पश्चात, बुधवार को महिला पटवारी द्वारा सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार के माध्यम से शिकायतकर्ता से उक्त कार्य की एवज में रिश्वत की धनराशि की मांग की गई।        

एसपी ने बताया कि उक्त शिकायत पर विजिलेंस के सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बुधवार को ही तहसील हरिद्वार परिसर से महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका द्वारा सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार को 4500 रु रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि निदेशक विजिलेंस डॉ.वी.मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News