उत्तराखंड में भीषण हादसाः दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, डंपर ने बुरी तरह कुचला; पासपोर्ट बनवाने जा रहे थे
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:05 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में गुरुवार सुबह भीषण हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत की सूचना है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, आरोपी चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया है। बताया गया कि दोनों पासपोर्ट बनवाने जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कनखल थाना क्षेत्र के गांव ज्यापोता में लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर हुई है। सूत्रों के मुताबिक दो बाइकों में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें एक बाइक पर सवार दो भाई सड़क पर गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर दोनों युवकों के ऊपर चढ़ गया। डंपर चालक ने युवकों को कुचल डाला। मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। हादसे में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
मृतकों की शिनाख्त 21 वर्षीय साकिब और 19 वर्षीय वासिक निवासी कटारपुर गांव के रूप में हुई है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
