उत्तराखंड में भीषण हादसाः 3 शिक्षकों की दर्दनाक मौत, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:58 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में शनिवार को भीषण हादसा हुआ। जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन शिक्षकों की मौके पर मौत हुई। जबकि एक अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बताया गया कि सभी शिक्षक अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पुलिस चौकी खैरना से कैंची धाम के समीप एक महिंद्रा एक्सयूवी 500 वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में बचाव दल तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। इस दल को मौके पर पहुंच कर पता लगा कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बरात की गाड़ी रतिघाट नामक स्थल पर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। उन्होंने बताया कि कठोर भू-भाग, गहरी खाई, रात्रि का अंधकार एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ टीम ने पूरी तत्परता से बचाव कार्य चलाया।
इस दौरान एक घायल व्यक्ति मनोज कुमार को गहरी खाई से सुरक्षित निकालकर नजदीकी खैरना अस्पताल भेजा गया। जबकि तीन लोगों के शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यदुवंशी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भैसोड़ा (सभी अल्मोड़ा निवासी) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी शिक्षक थे, और वे अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
