उत्तराखंड में भीषण हादसाः चलती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... आग का गोला बनी थार; 4 दोस्त जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे थे
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:04 PM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बुधवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां नैनीताल हाईवे पर चलती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। देखते ही देखते थार आग का गोला बन गई। हादसे के दौरान थार में चार दोस्त सवार थे। जन्मदिन की पार्टी कर वापिस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नैनीताल हाईवे पर मेडिकल कॉलेज के पास हुई है। जहां चलती थार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे के दौरान कार में चार दोस्त सवार थे। सभी यहां रुद्रपुर में जन्मदिन की पार्टी करने आए हुए थे। लेकिन, वापिस लौटते वक्त कार के बोनट में से धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में कार आग की चपेट में आ गई। कार सवारों ने किसी तरह आग से कूदकर जान बचाई।
मौके पर स्थानीय लोगों समेत राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पर दमकल की टीम पहुंच गई। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम भी देखने को मिला।
पुलिस सूत्रों से पता चला कि लखीमपुर खीरी निवासी जिशांत सिंह बुधवार को अपने दोस्तों के साथ यहां जन्मदिन की पार्टी करने आया था। घर वापस लौटते समय थार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। इसके अतिरिक्त घटना की जांच की जा रही है।
