उत्तरकाशी में भीषण हादसाः तेज रफ्तार यूटिलिटी खाई में गिरी... 3 की मौत, वाहन दुर्घटनाग्रस्त
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 11:24 AM (IST)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भीषण हादसा हुआ है। यहां यमुनोत्री हाईवे पर तेज रफ्तार यूटिलिटी खाई में गिर गई है। हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। सूत्रों के मुताबिक पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा यमुनोत्री हाईवे पर डामटा में हुआ है। यहां यूटिलिटी के खाई में गिरने की सूचना मिली है। हादसे को दौरान वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। जो वाहन में परचून का सामान लेकर मोरी जा रहे थे। इसी बीच यूटिलिटी के खाई में गिरने से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। साथ ही शवों को खाई से बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक हादसे में मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।