चमोली में भीषण हादसाः अनियंत्रित होकर कार वाहन से टकराई, यात्री थे सवार; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:37 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर कार अन्य वाहन से टकराई। हादसे के दौरान कार में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर हुआ है। जहां बेना कुली के पास एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसमें कार डंपर से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ जा रही कार बेना कुली के पास डंपर से टकरा गई। हादसे में दो लोग गंभीर घायल हुए है। इस घटना का कारण कार की तेज रफ्तार माना जा रहा है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News