बागेश्वर में भयानक हादसाः 20 वर्षीय पोस्टमास्टर को यूं खीच ले गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 08:39 AM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में मंगलवार को सामा-मुनस्यारी मार्ग पर भालू के हमले में एक पोस्टमास्टर की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह हुई जब पोस्टमास्टर यश शर्मा (20) डाक लेकर साइकिल से जा रहा था और इसी दौरान एक जंगली भालू उसके पीछे पड़ गया। घबराहट में यश की साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह खाई में जा गिरा। जिसके बाद भालू ने उस पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर पोस्टमास्टर के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक यश हरियाणा के पानीपत जिले के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था और वर्तमान में बागेश्वर जिले में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News