Haldwani:अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 03:33 PM (IST)

हलद्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां रविवार को रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा बीती देर रात रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर हुआ है। जहां एक कार मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रही थी। इसी बीच बेलबाबा मंदिर के समीप पहुंचते ही अचानक कार के आगे एक बिल्ली का बच्चा आ गया। इस दौरान चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। वहीं, तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दौरान कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कार में सवार मां-बेटे समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल चालक का इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि इस हादसे में मृतकों की पहचान शबाना परवीन पत्नी मोहम्मद आरिफ उम्र (45 वर्ष) और अब्दुल योजान उम्र (15 वर्ष) हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News