कुमाऊं की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए धनराशि मंजूर, पुलिस थाना निर्माण के लिए भी मिलेगे 3.90 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 08:58 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कुमाऊं के विभिन्न विकास योजनाओं के लिए धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन विकास योजनाओं में हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में अतिक्रमण मुक्त भूमि पर पुलिस थाना का निर्माण भी शामिल है और इसके लिए 3.90 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी गई है।

इसके अलावा जिन योजनाओं के लिए धनराशि को मंजूरी दी गई है। उनमें अल्मोड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 109 के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के लिए 830.52 लाख, बनबसा में नए थाना भवन के लिए 422.43 लाख, अग्रिम प्रशिक्षण केन्द्र के (दूसरे चरण) एवं चंपावत राजकीय पालीटेक्निक के लिए 593.39 लाख शामिल हैं। इनके अलावा मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के ग्रामीण क्षेत्र में हरिचांद गुरूचांद बंग विशाल सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु 41.514 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ की ग्राम पंचायत देवताल गांव सिबलो का चटकेश्वर महादेव मेला स्थल और प्राचीन शिव मंदिर के सौन्दर्याकरण हेतु 103.50 लाख, जनपद चम्पावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल, कालूखाण एवं फुटलिंग मेला स्थल, कालूखान के सौन्दर्याकरण हेतु 83.61 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की ग्राम पंचायत भण्डारी गांव में जनमिलन केन्द्र के लिए 55.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी के साथ ही डीडीहाट विधानसभा के लछैर महाकाली मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विकास हेतु 80.39 लाख, देवीधुरा में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाये जाने हेतु 56.30 लाख धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इनके अलावा देहरादून और गढ़वाल मंडल की विभिन्न योजनाओं के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News