उत्तराखंड में भी GST दरों में कटौती! दो-स्तरीय टैक्स स्ट्रक्चर को मिली मंजूरी, 22 सितंबर से होगी लागू
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 03:33 PM (IST)

देहरादूनः जीएसटी परिषद ने बुधवार को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स ( जीएसटी ) में व्यापक सुधारों के तहत पांच फीसदी और 18 फीसदी के दो-स्तरीय टैक्स स्ट्रक्चर को मंजूरी दे दी। इसमें रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर जीएसटी दरों में कटौती की गई है। यह व्यवस्था 22 सितंबर से लागू होगी। ऐसे कई आइटम हैं जिन पर जीएसटी को शून्य कर दिया गया है।
जीएसटी में छूट को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से देश की जनता को वादा किया था, वह पूरा हो चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसान, गरीब और मध्यवर्ग के लिए 173 से अधिक वस्तुओं के वस्तु एवं सेवा कर में संशोधन किया गया है। सीएम धामी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को हर सुविधा प्रदान करने का केंद्र सरकार का बेहतर कदम है।