बेखौफ चोर! दिन-दहाड़े कार का शीशा तोड़कर उड़ाए लाखों रुपए, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 10:37 AM (IST)

ऊधम सिंह नगर: चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है। दिन-दहाड़े ही वारदातों को अंजाम दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर से सामने आया है। जहां चोरों ने रुद्रपुर में विशाल मेगा मार्ट के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर 8 लाख रुपये उड़ा लिए। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक विपिन त्यागी निवासी उत्तर प्रदेश ने अपनी कार विशाल मेगा मार्ट के बाहर सड़क किनारे खड़ी की थी। इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी कार से चोरों के द्वारा चालक साइड का शीशा तोड़कर ₹800000 निकाल लिए गए। वहीं, इस घटना के बाद विपिन त्यागी ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। इसी के साथ ही घटना के संबंध में जानकारी ली और पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरा खंगालने के लिए कहा गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिलासपुर का रहने वाला विपिन त्यागी किसी काम से रुद्रपुर आया हुआ था।

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी ने बताया जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के द्वारा नाकाबंदी कर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया है। दिनदहाड़े हुई शहर में इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News