उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 11:23 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand)  में मंगलवार की रात भूकंप के झटके (Earthquake tremors) महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से अनेक स्थानों पर लोग अपने घर और दुकानों से बाहर निकल आए। भूकंप से अब तक किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र हिन्दू कुश क्षेत्र बताया गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में खुलेगी कैथ लैब, ट्रामा सेंटर और मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटरः धन सिंह रावत


5 मार्च को भी महसूस किए गए थे भूकंप झटके
भूकंप के झटके जोन 4 और 5 में स्थित राज्य के सभी तेरह जिलों में रात लगभग 10:18 बजे महसूस किए गए। गंभीर जोन में होने के कारण राज्य में आने वाले भूकंपों से आम जनता आशंकित रहती है। इससे पहले राज्य में गत पांच मार्च की देर रात तीन झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 2.5 रिक्टर स्केल पर मापी गई। 08 मार्च होली के दिन सुबह 10:07 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी जनपदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी जगह अभी तक कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News