उत्तराखंड में बड़ा हादसाः अनियंत्रित बस खड़े ट्रॉला डंपर से जा टकराई... 72 लोग थे सवार ! मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 03:05 PM (IST)

उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बाजपुर हाईवे स्थित गांव कनौरा में भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड़े ट्रॉला डंपर से जा टकराई। हादसे में बस में सवार 22 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस चालक और परिचालक भाग गए।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-74 स्थित ग्राम कनौरा में कट के पास हुई है। जहां एक यात्रियों की तेज रफ्तार बस  सड़क किनारे खड़े ट्रॉला में पीछे से जा टकराई। हादसे के दौरान बस में 72 यात्री सवार थे। घटना में 22 लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बस में सवार सभी लोग श्रमिक थे। लखीमपुर खीरी से देहरादून मजदूरी करने जा रहे थे। प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण बस चालक का नशे में होना माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News