देहरादूनः श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भानियावाला में भीषण आग... कमरों से उठी आग की लपटें, शिक्षकों व छात्रों में दहशत

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 10:00 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून के डोईवाला में गुरुवार सुबह श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भानियावाला में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूल के कमरों से उठते धुएं और लपटों को देखकर शिक्षक व छात्र दहशत में आ गए।

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से स्कूल के कुछ कमरों में रखे जरूरी दस्तावेज़ और फर्नीचर जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की।

फिलहाल प्रशासन और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है और छात्रों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News