उत्तराखंड में 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक शिक्षिका और सेना के एक जवान की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 12:26 PM (IST)

 

नई टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक शिक्षिका और सेना के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चंबा के थाना प्रभारी एल एस बुटोला ने कहा, ‘‘बगासुधार में एक स्कूल में सहायक अध्यापिका गीता रावत (40) चंबा-कोटी कॉलोनी मोटर रोड पर सुबह करीब 8 बजे विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।'' उन्होंने बताया कि गीता रावत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नरेन्द्र नगर के थाना प्रभारी नदीम अख्तर ने कहा कि दूसरी घटना ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर बेमार के पास हुई जब रुड़की से हर्षिल जा रहा सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया, जिससे ट्रक के चालक की मौत हो गई और अन्य जवान घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चला रहे जवान की पहचान असलम (36) और घायल जवान की पहचान सरवर आजम (45) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आजम को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया और बाद में एक बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News