उत्तराखंड में भीषण हादसाः महिला की दर्दनाक मौत ! बस ने बुरी तरह कुचल डाला, मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 09:05 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में मनसा देवी रेलवे फाटक पर बुधवार को बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान मीनाक्षी (40), निवासी मनसा देवी, के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला अपने पति प्रवीण के साथ हरिद्वार रोड से मनसा देवी फाटक की ओर जा रही थी। तभी रेलवे फाटक को पार करती हुई बस अचानक महिला से टकरा गई, जिससे वह गिर पड़ी और बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News