उत्तराखंड में भीषण हादसा: दो युवकों की दर्दनाक मौत, कई घायल; अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 11:09 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ है। जहां कालाढूंगी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हुई है। जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कालाढूंगी के पास बाजपुर मार्ग स्थित गड़प्पू क्षेत्र में हुई है। जहां शुक्रवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य कई लोग घायल हुए है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुट गई। आनन-फानन में घायलों को बाजपुर अस्पताल में पहुंचाया गया है। पुलिस मृतकों और घायल लोगों की शिनाख्त कर रही है।
