उत्तराखंड में भीषण हादसाः अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई... जीजा-साले समेत 4 की दर्दनाक मौत, उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 08:38 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल घूमने आए नोएडा के पर्यटकों की कार शुक्रवार को पेड़ से टकराने से उसमें सवार जीजा-साले और दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के नन्दग्राम निवासी प्रदीप यादव (28) अपने साले राहुल और परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। नैनीताल-बाजपुर रोड पर गडप्पू के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में प्रदीप यादव (28) पुत्र राजेश यादव, राहुल (18) पुत्र गौरी शंकर यादव, अन्नईया उर्फ परी (3), किट्टू (1) की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन घायल हो गए। सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य चलाया गया।

सभी घायलों को बाजपुर अस्पताल ले जाया गया। मृतकों के शवों को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों में ज्योति (27), विवेक (23) और दीपांशु (22) ग्राम नगला सुदमा थाना बेवर जिला मैनपुरी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News