बहू ने प्रेमी संग रची चोरी की साजिश,ससुराल से लाखों के गहने किए गायब; भागकर शादी का था प्लान
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 11:04 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्यार में अंधी एक बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। बहू ने प्रेमी से अपने ही ससुराल में लाखों के गहनों की चोरी करवाई। पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के गहने भी बरामद किए है। जबकि आरोपी बहू की तलाश जारी है। बताया गया कि ससुराल वाले किसी शादी समारोह में गए हुए थे। तभी आरोपी प्रेमी ने घर में घुसकर चोरी की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तस्लीम पुत्र बशीर निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर ने थाने में तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया कि 16 मई उसकी पत्नी व बच्चे सहारनपुर शादी में गए हुए थे। शादी से लौटे तो घर पर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखे संदूक का ताला टूटा हुआ था और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। ससुराल वालों का कहना है कि यह चोरी उनकी बहू ने ही करवाई है। बताया गया कि उनकी बहू सादिया का उनके बेटे के साथ विवाद चल रहा है। इस लिए वह अलग रह रही है। यह भी बताया कि मुदस्सिर नाम के युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है।
वहीं, पुलिस ने संबंधित मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में जांच के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुदस्सिर निवासी मेहरबान वाली गली ग्राम दादूपुर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लाखों के गहने बरामद किए है।जबकि फरार महिला की तलाश जारी है। बताया गया कि ससुराल से चोरी कराकर प्रेमी से शादी करने की योजना थी।