बॉबी पंवार ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 11:47 AM (IST)

देहरादूनः बॉबी पंवार ने सोमवार को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बॉबी पंवार ने कहा कि अब प्रदेश की जनता उन्हें राजनीतिक चेहरे के रूप में देख रही है। ऐसे में संघ के पद पर बना रहना सही नहीं है। इसी लिए पंवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को बॉबी पंवार ने संघ की कोर कमेटी के पदाधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं, सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया। बॉबी पंवार ने कहा कि अध्यक्ष पद के कार्यकाल में उन्होंने जनकल्याण में विशेष भूमिका निभाई है। इस दौरान हजारों युवाओं को रोजगार दिलवाने का कार्य किया। साथ ही नकल माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य भी किया। कहा कि हमें युवाओं का सहयोग हर कदम पर मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News