9वीं की छात्रा ने गेहूं के ड्रम से निगला जहरीला पदार्थ, तड़प-तड़प कर हुई मौत; ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:29 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां 9वीं की छात्रा ने गेहूं के ड्रम से (जहरीला पदार्थ) कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसमें परिजनों ने आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कवाया। जहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया है। बताया गया कि नाबालिग ने मानसिक तनाव के चलते यह खौफनाक कदम उठाया है।
दरअसल, यह पूरा मामला रुड़की कोतवाली के एक गांव में से सामने आया है। यहां 9वीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसमें नाबालिग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कवाया। छात्रा के द्वारा अधिक मात्रा में जहरीला पदार्थ का सेवन करने के कारण हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा था। वहीं, उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को कोई युवक फोन पर लंबे समय से ब्लैकमेल कर परेशान कर रहा था। ऐसे में उनकी बेटी मानसिक तनाव से गुजर रही थी। यही कारण है कि उनकी बेटी ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
परिजनों के मुताबिक उनके पास लड़के के फोन नंबर के अलावा और कोई जानकारी नहीं है। वहीं, घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, रविवार को परिजनों ने नम आंखों से अपनी बेटी का अंतिम संस्कार किया है। परिजनों ने संबंधित मामले की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।