केदारनाथ दर्शन को आए त्रिपुरा के श्रद्धालु की खाई में गिरने से मौत...मौके पर SDRF;शव बरामद
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 08:09 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में हिमालय पर्वत की उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर स्थित भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ दर्शन को त्रिपुरा से आया एक श्रद्धालु सोमवार को अकस्मात गहरी खाई में जा गिरा। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के रेस्क्यू दल के घटना स्थल पहुंचने तक उसकी मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ के सेनानायक आइपीएस अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पुलिस चौकी श्री केदारनाथ द्वारा उनकी रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया कि घोड़ा पड़ाव के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। इस पर, जिसमें रेस्क्यू के लिए पोस्ट केदारनाथ से उप निरीक्षक राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ एक टीम तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई। जहां पहुंचकर, त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा 70 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई गई।
उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की आरक्षी आशीष रावत व पैरामेडिक्स विनय मोहन ने फिजिकल एग्जामिनेशन किया गया। जांच के दौरान, पता चला कि उनकी मृत्यु हो चुकी थी। तत्पश्चात, उक्त व्यक्ति को बॉडी बैग में डालकर रोप द्वारा खाई से कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। यदुवंशी ने बताया कि उक्त मृतक श्रद्धालु की पहचान प्रदीप कुमार राय (70), पुत्र देबात्रा कुमार राय, निवासी त्रिपुरा के रूप में हुई है।