Haldwani News: चार मंजिला भवन की छत से गिरने से कारीगर की मौत,खौफनाक मंजर देख सहमे लोग
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 02:37 PM (IST)

हलद्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में भयानक हादसा हुआ है। जहां चार मंजिल भवन की छत से गिरने से कारीगर की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रामलीला ग्राउंड के पास हुई है। जहां गुरुद्वारे के बगल में खाली पड़े प्लाट में युवक का शव मिला है। सूत्रों से पता चला है कि युवक आभूषण कारीगर था। इसी बीच आज यानी शनिवार को चार मंजिल भवन की छत से गिरने से उसकी मौत हुई है।
मृतक की पहचान निवासी दत्तापुर दक्षिण पारा हुगली 35 वर्षीय सुभाष मन्ना पुत्र कार्तिक मन्ना के रूप में हुई है। वह पिछले एक साल से हलद्वानी में सोमनाथ कारीगर की दुकान में काम करता था। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मामले की जांच जारी है।