अभी तक 27.57 लाख तीर्थयात्रियों ने किए बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के दर्शन, Monsoon के थमते ही श्रद्धालुओं की संख्या में होगी वृद्धि

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:56 AM (IST)

चमोली: बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मानसून के थमते ही सितंबर माह से चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चलेगी तथा बद्रीनाथ एवं केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि होगी।

PunjabKesari

द्विवेदी ने बताया कि कपाट खुलने से 29 अगस्त तक बदरीनाथ धाम में 1285296 तथा केदारनाथ धाम में 1472385 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए है। इस तरह दोनों धामों में 2757681 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये है। द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार-धाम यात्रा के प्रचार प्रसार हेतु कपाट खुलने के दौरान स्वयं धामों में मौजूद रहे। वर्तमान में बरसात के मौसम में हुई अतिवृष्टि आपदा से प्रदेश को जन धन की क्षति हुई है उसका असर चारधाम यात्रा पर भी हुआ है, यात्रा मार्ग कई बार भूस्खलन से अवरुद्ध हो रहे है, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से यात्रा मार्ग सुचारू हो रहे है।

PunjabKesari

अध्यक्ष ने बताया एसडीआरएफ एनडीआरएफ सहित पुलिस प्रशासन तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है। बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा अवरोधों के बावजूद चलती रही है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि मौसम की स्थिति एवं पूर्वानुमान का आंकलन कर बरसात के दौरान यात्रा करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News