चंपावतः गबन के आरोपी सहकारी सचिव के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:44 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में गबन के आरोप में दूबड़ बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी की ओर से पाटी थाना पुलिस को बुधवार देर शाम को दूबड़ सहकारी समिति के आरोपी सचिव जय राम के खिलाफ गबन के संबंध में तहरीर सौंपी गई थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं 316, 318, 336 और 338 के तहत आज अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि जांच में आए तथ्यों के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रकरण के अनुसार दूबड़ सहकारी समिति में पिछले साल गड़बड़ी के संकेत मिले थे। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की ओर से इस मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया। इसी बीच आरोपी सचिव को निलंबित कर दिया गया। समिति की ओर से हाल ही में जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी गई। जिसमें 8108848 रुपये के गबन की पुष्टि हुई। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी को आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दे दिए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News