जितेन्द्र आत्म*हत्या कांडः पुलिस ने चार और आरोपियों को किया गिरफ्तार, सभी दून के रहने वाले है

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 08:09 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के ग्राम तलसारी निवासी युवक जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या मामले में विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी देहरादून के रहने वाले है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वहीं, आत्महत्या की मूल वजह बने मुख्य अभियुक्त को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।

पौड़ी के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जितेंद्र आत्महत्या प्रकरण में परिजनों की तहरीर के आधार पर, कोतवाली पौड़ी में मुकदमा संख्या 44/2025, धारा 108 बीएनएसएस पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा पहले ही मुख्य अभियुक्त हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विवेचक एवं पुलिस टीम के लगातार प्रयासों एवं बेहतर जांच के परिणामस्वरूप इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों शुभम खण्डूरी, गौरव काम्बोज, विकास शाह एवं अभिषेक गैरोला के विरूद्ध भी पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में चारों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया एवं प्रभावी जांच जारी है। जो भी व्यक्ति प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रकरण में सम्मिलित पाए जाएंगे उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News