योगा ट्रेनर ज्योति हत्याकांडः सेंटर मालिक का भाई ही निकला कातिल, अवैध संबंधों के चलते की हत्या; आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 09:21 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने बुधवार को योगा (ट्रेनर प्रशिक्षक) ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में अजय योगा एवं फिटनेस सेंटर के मालिक अजय के भाई अभय को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने हल्द्वानी में इस मामले का खुलासा किया है।

मृतक ज्योति का शव उसके कमरे से हुआ था बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत तीन अगस्त को ज्योति मेर हत्याकांड की हत्या का मामला सामने आया था। मृतक का शव उसके कमरे से बरामद हुआ था। मृतक की मां दीपा मेर निवासी हल्दूचैड़, तुलारामपुर, लालकुआं की ओर से इस मामले में एक तहरीर मुखानी पुलिस को सौंपी गई थी। हत्या का आरोप छोटी मुखानी के जेके पुरम स्थित अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी और उसके भाई अभय यदुवंशी मूल निवासीगण गोल चैक वाल्मीकि नगर, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार पर लगाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके लिए नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रकाश चंद्र की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

योगा सेंटर मालिक का भाई निकला ज्योति का कातिल

पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो एक संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल से बाहर आता हुआ दिखाई दिया। आरोपी की पहचान अभय यदुवंशी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस बीच आरोपी नेपाल फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम नेपाल भी रवाना की। आखिरकार आरोपी को मंगलवार रात को नगला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध संबंधों के चलते की गई हत्या

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई अजय के साथ योगा सेंटर में काम करता था। मृतका भी वहां ट्रेनर थी। इस बीच योगा सेंटर के मालिक से ज्योति के अवैध संबंध स्थापित हो गए। धीरे-धीरे अजय ने अपने भाई से दूरी बनानी शुरू कर दिया और उसे अपने घर से निकाल दिया। साथ ही पैसे देने भी बंद कर दिए। इससे गुस्साए अभय ने मृतका के कमरे में जाकर दुपट्टे से गला घोंट दिया। इसके बाद आरोपी टैक्सी से नेपाल भाग गया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News