Dehradun News: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पंजा, कई इमारतें ध्वस्त, भवन सील

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 09:48 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां अलग-अलग जगहों पर टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एमडीडीए की टीम बुधवार को धर्मावाला पहुंची। जहां अनिल गोयल की ओर से 12 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने प्लॉटिंग में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद टीम हरबर्टपुर के फतेहपुर पहुंची। जहां नानक स्टोरी के पास हरमिंदर सिंह की ओर से अवैध रूप से व्यावसायिक भवन बनाया गया है। इस दौरान अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर व्यावसायिक भवन को सील किया गया है।  

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि धर्मावाला और फतेहपुर में अवैध निर्माण की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। बुधवार को संयुक्त सचिव विनोद कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने टीम के साथ अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News