देहरादून में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग जगहों पर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 10:06 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में एमडीडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान सहसपुर और सेलाकुई में अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया है। साथ ही अवैध प्लॉटिंग पर लोगों को सचेत करने के लिए बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
दरअसल, एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को शिकायत मिल रही थी कि सहसपुर और सेलाकुई में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। मामले की सूचना पर एमडीडीए की टीम ने सहसपुर में शिमला बाईपास पर शेरपुर और सेलाकुई में राजा रोड पर अवैध निर्माण पाया गया। जिस पर टीम ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई की। टीम ने पहले शिमला बाईपास पर शेरपुर में नवीन गुप्ता की ओर से 15 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण को हटवाया।
इसके बाद सेलाकुई में राजा रोड पर इंडियन पब्लिक स्कूल के पास रिंकू चौधरी की ओर से 10 बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की भूमि खरीद से पहले उसकी विधिक स्थिति और प्राधिकरण से स्वीकृति की पुष्टि अवश्य करें।