देहरादून में बड़ी वारदातः तेजधार हथियार से वार कर युवक की हत्या, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 09:04 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में स्थित एक गांव में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां घर में सो रहे एक युवक पर तेजधार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या की है। बताया गया कि घटना के वक्त युवक घर पर अकेला था। उसकी पत्नी बच्चों संग मायके में राखी पर्व के लिए गई हुई थी। वहीं, इस घटना का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुल्तानपुर गांव की है। जहां शनिवार रात को गांव के एक युवक ने घर में सो रहे व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना में व्यक्ति की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। सूत्रों की मानें तो 3 दिन पहले दोनों में शराब लेकर विवाद हुआ था। तभी से दोनों में रंजिश चल रही थी। इसी वजह से पड़ोस के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में मृतक की पहचान भिक्कमपुर गांव निवासी राजेश पुत्र सुक्खा उम्र 35 वर्ष बताई गई है। आरोप है कि दीपक पुत्र राम अवतार निवासी भिक्कमपुर ने राजेश की हत्या की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर देगी।