देहरादून में नकली किन्नर बन बधाई मांगने पहुंचे युवक, बढ़-चढ़कर की पैसों की मांग; ऐसे खुला राज और फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 02:03 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां युवक नकली किन्नर बनकर बधाई मांगने पहुंच गए। दरअसल, साईं लोक कॉलोनी में एक मकान बना है। जहां चार युवक गृह प्रवेश की बधाई लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मकान मालिक से बढ़-चढ़कर पैसों की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पटेल नगर स्थित साईं लोक कॉलोनी का है। जहां मंगलवार को एक मकान में गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। इसी बीच चार लोग किन्नर के वेश में बधाई मांगने पहुंचे। जहां मौजूद एक व्यक्ति को उनके किन्नर होने पर संदेह हुआ। मकान मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने की भनक लगते ही तीन लोग वहां से फरार हो गए। जबकि ढोल बजाने वाला पकड़ा गया।

पुलिस पूछताछ में ढोल वादक यासीन निवासी सहारनपुर ने बताया कि फरार लोगों में दो किन्नर के वेश में थे। जबकि एक किन्नर था। बताया गया कि युवक अधिक पैसे कमाने के लिए यह काम करते है। वहीं, पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News