Dehradun: जंगली मशरूम खाने से दंपती की मौत, दून अस्पताल में तोड़ा दम; मचा कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 08:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पौड़ी गढ़वाल निवासी ने दून अस्पताल में दम तोड़ा है। जबकि उसकी पत्नी की कुछ दिन पहले ही मौत हुई है। दोनों की मौत जंगली मशरूम खाने से हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल निवासी महावीर सिंह (70 वर्षीय) और उसकी पत्नी ने जंगली मशरूम खाया था। दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मौके पर पत्नी की मौत हुई है। जबकि बीती 12 अगस्त को महावीर सिंह को इलाज के लिए देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News