देहरादून में Axis bank के एटीएम से निकाला कैश... पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ किया, यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाया था प्लान

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 01:58 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले के कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में एक्सिस बैंक के एटीएम से जालसाजी कर, कैश निकालने वाले चार अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस ने लगभग 24 घंटे में खोज कर गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने शुक्रवार को घटना का खुलासा किया है।

दरअसल, गुरुवार को एक्सिस बैंक, मिस्सरवाला के शाखा प्रबंधक दिनेश कुनियाल ने कोतवाली डोईवाला में प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बैंक के एटीएम से सात और आठ अक्टूबर को अलग-अलग समय पर एटीएम के अंदर लगी कैश ट्रे के दरवाजे के ऊपर डुप्लिकेट (डमी) कैश ट्रे लगाकर ग्राहकों की धनराशि की निकासी रोककर एटीएम की धनराशि चोरी कर ली गई है। बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर एक अभियोग 272/2025 धारा 318(4)/305 ए बीएनएस का पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन कर संदिग्धों के संबंध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की। साथ ही सुरागकशी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज चौकी हर्रावाला क्षेत्रान्तर्गत, पुराना तिराहा लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास से चेकिंग के दौरान, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध बलेनो कार से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों में गौरव चौहान (21) पुत्र मनोज कुमार निवासी राजीव नगर, केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला जनपद देहरादून, अमन कुमार (25) पुत्र कृष्ण चौहान, निवासी 288 सेकंड फ्लोर ओम विहार, फेस 3 उत्तम नगर, दिल्ली, रोहित पुंज पुत्र भूषण पुंज, निवासी सी-39, विकास नगर, उत्तम नगर थाना हनोला, दिल्ली और जितेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी श्रीराम कॉलोनी, गली नंबर 13, मकान नंबर 760, थाना निहाल विहार, दिल्ली शामिल हैं। जिनसे घटना में चोरी की गई नगदी 13 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना मे प्रयुक्त बलेनो कार संख्या डीएल 10सीजेड 3593 को सीज कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News