देहरादून में MBA के छात्र से ठगे 1.19 लाख रूपए... ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफा दिलाने का झांसा, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 11:44 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में एक एमबीए के छात्र से 1.19 लाख रुपए की ठगी हुई है। आरोप है कि साइबर ठग ने ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगे है। पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में थाना क्षेत्र निवासी प्रथमेश घनश्याम देशमुख ने बताया कि 12 सितंबर को उसे अज्ञात टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने का मैसेज फोन पर आया था। जिसमें निवेश पर मुनाफा कमाने का प्लान बताया गया था। इस दौरान अधिक मुनाफा कमाने के लालच में वह ग्रुप के साथ जुड़ गया। इसी बीच उसने कुछ पैसे भी निवेश कर दिए। शुरूआत में उसे 200 रुपये का मुनाफा भी दिया गया।

आरोप है कि साइबर ठगों ने छात्र को एक वेबसाइट पर पंजीकृत करवाया। वहां ट्रेडिंग के जरिये ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इस दौरान साइबर ठगों ने छात्र से कुल 1.19 लाख से अधिक रकम ट्रांसफर करवाई। इसके बाद जब छात्र ने रुपये निकालने की कोशिश की तो उससे टैक्स आदि के बहाने और रकम मांगने लगे। वहीं, छात्र को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News